Posts

Showing posts from May, 2020

COVID-19 की वजह से कंपोजर Wajid Khan की निधन हो गई, सोनू निगम ने सोशल मीडिया पे पोस्ट कर दी जानकारी

Image
42 वर्षीय बॉलीवुड कंपोजर वाजिद खान की निधन COVID-19 की वजह से मुंबई में हो गई। उनकी देहांत की खबर सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पे शेयर किया। बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर साजिद-वाजिद को जोड़ी को भला कौन नहीं जनता। बॉलीवुड में अपनी कलाकारी का सिक्का ज़माने वाले मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजी खान अब इस दुनिया में नहीं रहे।  वाजिद खान ४२ वर्ष के थे। सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हुवे लिखा "My brother Wjid left us" Entertainment journalist फ़रीदूँ शहरयार ने बताया की गायक सोनू निगम ने हमे बताया है की वाजिद खान अब नहीं रहे। सोनू निगम ने ये कन्फर्म किया की वाजिद खान के देहांत COVID-19 की वजह से हुई है।  वे पिछले कुछ दिनों से Corona से ग्रसित थे। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। प्रियंका ने लिखा "बेहद दुखद खबर है" की वाजिद भाई हमारे बिच नहीं रह। बहुत ही काम उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दिया। वाजिद भाई हमेशा हमारे ख्यालों में रहेंगे, उनकी हशी हमेशा याद आएँगी।

चीन की तरह ही Tik Tok के बुरे दिन सुरु हो गए है, हिंदुस्तानी ऐप दे रहा है कड़ी तक्कड़, जाने इसके बारे में

Image
हिंदुस्तान बदल रहा है और बदलते हिंदुस्तान के लोगों का मिजाज और तेवर भी बदल रहा है। हिंदुस्तानी अब देश में बने स्वदेशी समानो के इस्तेमाल पर जोर दे रहे है। पहले से ही मेक इन इंडिया के नारे को बुलंद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल को वोकल का आह्वाहन आग में घी डालने का काम किया है। जीका सीधा असर, चीनी ऐप टिकटोक पे पड़ा है। यूँ तो टिकटोक हमेशा से चर्चा में रहा है। इन दिनों टिकटोक पे हिंदुस्तानी सभ्यता और हिन्दू विरोधी कॉन्टेंट को प्रमोट करने का आरोप लगा है। तभी से टिकटोक को बन करने का मांग हिंदुस्तान में तूल पकड़ा हुआ है। ऐसे में टिकटोक की तरह ही हिंदुस्तानी ऐप मित्रों ( Mitron ) आ चूका है। ऐसे में Tik Tok को दो तरफ़ा मार झेलना पद रहा है।  एक महीना पहले मित्रों ऐप लॉन्च हुवा और अबतक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चूका ह। काफी काम समय में मित्रों ने काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हाशिल कर लिया है। प्ले ऐप के मुताबिक मित्रों हिंदुस्तान के पॉपुलर ऐप में से एक बन चूका है। अगर शुरुआती दौर में मित्रों ( Mitron ) के डाउनलोड को देखा जाये तो ये Tik Tok को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है। टिकटोक पे दो

भारत से नक्शा विवाद में एक कदम पीछे हटा नेपाल

Image
नया नक्शा विवाद में भारत और नेपाल के बिच आये राजनितिक तथा कूटनीतिक दरार उत्पन होने के बाद, नेपाल सरकार ने इस संबंध में संसद में पारित होने वाले प्रस्ताव को फिलहाल रोक दिया है। मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने नए नक्शे वाले मुद्दे पर राष्ट्रीय सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी दल के नेताओं ने भारत के साथ बातचीत कर किसी भी मसले को सुलझाने का सुझाव दिया था। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के आपसी शहमति से ही फ़िलहाल इस प्रस्ताव को ताल दिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाल से द्विपक्षी वार्ता का माहौल बनाने के मांग के बाद नेपाल ने कूटनीतिक परिपक्वताका परिचय देते हुवे यह सराहनीये कदम उठाया है।  नेपाल की ओर से अपने नए राजनीतिक नक्शे में भारतीय क्षेत्र दिखाए जाने पर भारत ने प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्रालय ने नेपाल को भारत की संप्रभुता का सम्मान करने की नसीहत दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था, 'हम नेपाल सरकार से अपील करते हैं कि वो ऐसे बनावटी कार्टोग्राफिक प्रकाशित करने से बचे। साथ ही भारत की संप्रभुता और क्षेत्री

रामगोपाल वर्मा के कोरोना वायरस फिल्म का रिलीज़ हुआ ट्रेलर

Image
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करके कहा, ये लीजिये कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। साथ ही उन्होंने कहा की मई साबित करना चाहता हूँ की कोई भी आपका काम नहीं रोक सकता भले ही कोरोना वायरस या भगवन ही क्यों न हो। कोरोना वायरस पे बना इस फिल्म के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और यह फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुआ है। इस लॉकडाउन के बिच रामगोपाल वर्मा ने खतरनाक वायरस कोरोना पे फिल्म बनाया है। इस फिल्म का नाम भी कोरोना वायरस ही है। यह फिल्म लॉकडाउन के दरमियान ही शूट हुई है और जब देश में लॉकडाउन छठे चरण में है तब इस फिल्म की ट्रेलर भी रिलीज़ हो गई है। और इस तरह से तेलगु में बना यह फिल्म कोरोना वायरस पे बनने वाला पहला फिल्म भी बन गया है। रामगोपाल वर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ट्वीट करके कहा, ये लीजिये कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। साथ ही उन्होंने कहा की मैं साबित करना चाहता हूँ की कोई भी आपका काम नहीं रोक सकता भले ही कोरोना वायरस या भगवन ही क्यों न हो। कोरोना वायरस पे बना इस फिल्म के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और यह फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुआ है। इस ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ट्रे

युद्ध की गीदड़भकी दे रहा चीन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को तैयार रहने के दिए आदेश

Image
जिनपिंग ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर चीन का प्रदर्शन सैन्‍य रिफॉर्म्‍स की सफलता को दर्शाता है. ऐसे में सशस्‍त्र बलों को महामारी के बावजूद प्रशिक्षण के नए तरीके खोजने की जरूरत है। कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका से चीन की तनाव काफी बढ़ चूका है। इसी बिच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर भारत और चीन के बिच इतना तनाव बढ़ गया है कि चीन युद्ध कि गीदड़भकी देने लगा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सेना को आदेश दिया है की वे सैनिक ट्रेनिंग को मजबूत करे और युद्ध के लिए तैयार रहे। चीनी राष्ट्रपति सही जिंपिं के हवाले से चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है की राष्ट्रीय संप्रभुता की पूरी तरह से रक्षा और देश की समग्र सामरिक स्थिरता की रक्षा करने के लिए सैनिकों के प्रशिक्षण को व्यापक रूप से मजबूत करना और युद्ध के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के तनाव को लेकर, दिल्ली में प्रधानमंत्री के कार्यालय में एक उच्च अस्तरीये बैठक हुई है।  जिसमे भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनो सेनाओके के प्रमखु मौजूद थे। पिछले दिनों, लद्दाख में जो कुछ भी हुआ

फैन ने किया गर्ल फ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, सोनू सूद ने दिया ये जवाब

Image
मजदूरों को घर पहुंचने की बीड़ा उठाय सोनू सूद से अब लोग ट्विटर पर गर्ल फ्रेंड से मिलवाने की गुजारिस करने लगे है। ऐसे में सोनू सूद द्वारा दिए गए रोमांचक जवाब fans को काफी पसंद आ रहा है। आमतौर पर फिल्मों में विलन के रोल में नजर आने वाले सोनू सूद कुछ दिनों के अंदर ही असल जिंदगी में सुपरहीरो बन गए हैं. जबसे उन्होंने गरीब मजदूरों को उनके घर भेजना सुरु किया है तबसे लोग उनके मुरीद हो गए है। हलाकि सोनू सूद इस से पहले भी लोगो को रोजाना खाना खिला रहे थे मगर इस बार जब असहाये गरीब मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलके अपने घर जाने पे जबसे मजबूर हुवे है। सोनू सूद मनो उन गरीबो के लिए मशीहा बनकर आये है। अबतक उन्होंने १२००० मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया ह।  ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद से कहा कि ''भैया, एक बार गर्लफ़्रेंड से ही मिलवा दीजिए.. बिहार ही जाना है'' सोनू सूद ने रोचक अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा- ''थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई, सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी.'' सोनू का ये रोचक जवाब उनके प्रशंसकों को भी पसंद आया है. दरअसल सोनू सूद अपनी तरफ से इस

खुद को विवादों के घेरे में रखने की शौकीन अलका लम्बा ने फिर से फिर से फैलाया झूठ, कुलदीप सेंगर की बेटी ने कराई FIR

Image
लका लाम्बा ने कहा है कि जिन बलात्कारियों पर CM योगी, अमित शाह और पीएम मोदी का आशीर्वाद हो, उन्हें रिहा होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसपर कुलदीप सेंगर की बेटी ने FIR दर्ज कराया है। अपने उल-जलूल और बड बोलापन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अलका लम्बा का विवादों से पुराना रिस्ता रहा है। हाल ही में अलका लम्बा ने झूठ फैलाया है की जिनके सर पर योगी आदित्यनाथ, अमित असह और मोदी का हाथ हो उसे बलात्कारी को जेल से छूटने से कौन रोक सकता है। इस पे कुलदीप सेंगर जो की फिलहाल जेल में है, उनकी बेटी ने अलका लम्बा पे FIR दर्ज कराया है। कुलदीप सेंगर जो की उन्नाव केश में फ़िलहाल सजा काट रहे है, उनकी बेटी ने अलका लम्बा पे आरोप लगाया है की, अलका लम्बा ने कुलदीप सेंगर की रिहाई का झूठा आरोप लगाया है। जिसको देखते हुए एक अन्य वयक्ति ने भी इसी तरह का भ्रामक ट्वीट किया है। आरोप ये भी है अलका लम्बा ने योगी आदित्यनाथ के लिए अप्सब्द का इस्तेमाल किया है। गैरतलब है की अलका लम्बा ने ट्वीट किया था की जिस बलात्कारी के ऊपर साक्षीमहाराज , योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी का हाथ हो उसे रिहा होने से कौन रो

फिर से विवादों में घिरी पाताललोक, बीजेपी विधायक की मांग- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

Image
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पाताल लोक पर गंभीर आरोप लगते हुए, गाजियाबाद के लोनी थाने में अनुष्का शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी ह। नंदकिशोर गुर्जर गाजियाबाद लोनी से बीजेपी के विधायक है। पाताल लोक अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन हाउस ने ही प्रोडूस किया है और अमेज़न प्राइम पे लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। इनदिनों अनुष्का पाताल लोक को लेकर खास चर्चा में है, तो वही दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक विवादों में घिरता जा रहा है पाताल लो। गाजिअबाद लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा पे कई सरे गंभीर आरोप लगते हुए, लोनी थाना में केस दर्ज करने की शिकायत दी है। विधायक जी का कहना है पाताल लोक में उनका तस्वीर बिना उनके इजाजत के लगाया गया है साथ ही जर्जर समाज को काफी अप्सब्द भी कहा गया है।विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है की अनुष्का शर्मा ने एक वॉन्टेंड माफिया के साथ विधायक नंदकिशोर का फोटो लगाया है और गुर्जर समाज को आपत्तिजनक बातें भी कही हैं। उनका कहना है की इस वेब सीरीज में गुर्जर जाती का चित्रण गलत तरीके से किया

क्या आप जानते है, बेहद खुबशुरत और ग्लैमरस दिशानी चक्रवर्ती कौन है

Image
डिस्को डांसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रबोर्ती (Mithun Chakrawarti ) को कौन नहीं जानता। आज भी हजारों दिल पे राज करने वाले मिथुन दा, लोगों के पसंदीदा एक्टर्स में सुमार है। मगर क्या आप जानते है की मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakrawarti) बेहद खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश है। आइये आज हम आपको दिशानी चक्रवर्ती की कुछ फोटोज दिखते है जो की उन्ही के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से लिया गया है। फोटोज सोर्स: दिशानी चक्रवर्ती (इंस्टाग्राम)

"The Cycle Girl" ज्‍योति कुमारी ने साइकिलिंग फेडरेशन द्वारा मिले ट्रायल ऑफर को ठुकराया

Image
लॉकडाउन के दौरान ज्योति कुमारी ने गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा जिला तक लगभग १२००कम साइकिल पे अपनी घायल पिता को बिठाकर ले ले गई। इसके बाद देश ही नहीं पूरी दुनिया ज्योति की मुरीद हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड तरुम की बेटी तथा सहलाहकर इवांका ट्रम्प भी ज्योति की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्विटर पर ज्योति कुमारी की खबर को शेयर किया है और भारतीयों की सहनशीलता को सराहा है। इवांका ट्रम्प ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि 15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई. इवांका ने आगे लिखा कि सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ को ज्योति में अपारशक्ति दिखा और भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने ट्रायल का मौका दिया था, मगर अब ज्‍योति ने उस ट्रायल के ऑफर को ठुकरा दिया है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ (CFI) के निदेशक वीएन सिंह ने कहा था कि अगर ज्‍योति सीएफआई के मानकों पर थोड़ी भी ख

महाराष्ट्र में एक के बाद एक साधुओं की हो रही है हत्या, पालघर के बाद अब नांदेड़ में हुई लिंगायत समाज के साधु की हत्या

Image
महाराष्ट्र के पालघर में दो हिन्दू साधुओं का भीड़ द्वारा निर्मम हत्या का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया था की अब एक महीने बाद प्रदेश के जिला नांदेड़ में 2 लिंगायत समाज के साधु की हत्या कर दी गई। महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो लिंगायत समाज के साधुओं के हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारोपी साईनाथ भी इसी लिंगायत समाज का है।  साईनाथ को पुलिस तेलंगाना से धरदबोचा है। शनिवार रात 12 से 12.30 के बीच पशुपति महाराज नाम के एक साधु की हत्या कर दी गई। पशुपति महाराज के अलावा एक और साधु की हत्या की गई है, जिसका नाम भगवान राम शिंदे बताया गया है। हालांकि इस शख्स की पहचान हत्यारोपी साईनाथ के साथी के रूप में हुई है।  हत्यारोपी साईनाथ, शनिवार को देर रात आश्रम में आता है। चुकी दरवाजा तोड़ने की कोई निशानी न मिलने की वजह से मन जा रहा है की खुद साईनाथ दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश कीया। रत 12:30 के आसपास साईनाथ, पशुपति महाराज की हत्या करने के बाद मृत्य लास को कर में लेकर भागने के फ़िराक में था। मगर कार दरवाजे में फास गई। इसी बिच छत पे सो रहे 2 सेवादार जग गया। जबतक दोनों को बात समझ में आई तबतक आरोपी साईनाथ भाग निकला। दोन

फिल्मों का विल्लन सोनू सूद, असल ज़िन्दगी में है हीरो, मजदूरों के मदद मांगने पे बोले , 2 दिन में आने घर का पानी पियोगे

Image
लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों न जने कौन कौन से मुश्किलों का सामना करना पद रहा है। ऐसे में वॉलीवूड के मशहूर विल्लन इन मजदूरों का मशीहा बनकर मदद कर रहे है। मजदूरों से किसी भी तरह से संपर्क करके उन्हें मदद कर रहे है। वैसे तो कोरोना वायरस के इस महामारी में कई सरे फ़िल्मी हस्तियां दिल खोल कर मदद कर रहे है, मगर सोनू सूद का अंदाज़ ही कुछ खाश है।  बॉलीवुड में कई साडी मूवी में नेगटिव रोल निभाने वाले सोनू सूद का असल ज़िन्दगी में मशीहा किरदार लोगों के दिल को छू ले रहा है। लोग शंकट की इस घडी में सांसदन न मिलने की वजह से पैदल ही अपने घर को चल पद रहे है।  ऐसे में सोनू सूद जैसे जिन्दा दिल इन्शान इन बेसहारों को घर पहुंचने का बीड़ा उठा रखा है। हाल ही में बिहार के रहने वाला एक मजदूर ने सोनू सूद से ट्विटर के माध्यम से कहा, हमलोग धारावी में है और पुलिस चौकी के कई चाकर काटने के वावजूद मदद का कोई असार नजर नहीं आ रहा है। सोनू सूद ने फ़िल्मी अंदाज़ में लिखा, भाई पुलिस का चाकर काटना छोड़ दो और अपना अड्रेस भेजो, 2 दिन में अपने घर का पानी पियोगे।  45 हजार लोगों को रोज खाना भी खिलाया  सोनू सूद अभी

एक बिहारी सब पे भारी, नाम है उसका ज्योति कुमारी। इवांका ट्रम्प ने भी जमकर की तारीफ

Image
कोरोना महामारी के दौर में जहाँ पूरी दुनिया एक जंग लड़ रहा है , वही बिहार की एक बेटी ने अपने इक्षाशक्ति और ढृढ़ संकल्प से पूरे दुनिया को कायल कर दिया है। हार को हराकर कामयाबी हासिल करने वालों का लोहा पूरी दुनिया मानती है. और जहां कोई उम्मीद ही ना बची हो और जिंदगी जब अंधेरों से घिरी हो उस वक्त एक 15 साल की बिहार के छोटे से गॉव की रहने वाली ज्योति ने जब फैसला लिया और ऐसा करने का ठान लिया जो कोरोना के मुश्किल दौर में मिसाल बन गया, उसके इस मिसाल की गूंज अमेरिका तक सुनाई देने लगी। बिहार की ज्योति की मुरीद हो गईं इवांका ट्रंप, जमकर की तारीफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्विटर पर ज्योति कुमारी की खबर को शेयर किया है और भारतीयों की सहनशीलता को सराहा है। इवांका ट्रम्प ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि 15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई. इवांका ने आगे लिखा कि सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ज्योति कुमारी के पिता ग

Pakistan Plane Crash Survivor, विमान हादसा में मौत को मात दे देकर बच गए कुछ लोग

Image
पाकिस्तान विमान हादसा में कुछ खुशनसीब है जिन्होंने मौत को मात देकर जिन्दा बच निकले कराची विमान हादसा में बहुत काम ही उम्मीद थी की कोई बच भी पायेगा लेकिन कहते है न "जाके राखे सईंया, मर सके न कोई", बैंक ऑफ़ पंजाब के प्रेजिडेंट "जफर मसूद" और नौव युवक इंजीनियर मुहम्मद जुबैर ने काल के गाल से ज़िंदा बच निकले। इनको ज़िंदा बचने में अस्थानिये लोगों की बहुत बड़ी योगदान रही है। इन दोनों के ज़िंदा बचने से उम्मीद आस बढ़ गई है। जफ़र मसूद के चहरे के भाव को देखकर समझा जा सकता है की वो कितने खुश है। इस भयानक हादसे में कैसे बच निकले लोग वैसे देखा जाये तो प्लेन क्रैश में लोगो की बचने की उम्मीदे बहुत ही काम होती है, इसे आप न के बराबर ही समझे। वैसे देखा ये भी गया है की विमान हादसे में विमान का पिछलाहिस्सा बच जाता है। यही कारन है की ब्लैक बॉक्स को भी इन्ही हिस्से में लगाया जाता है। हो सकता है की ये लोग विमान के पिछले हिस्से में बैठे हो और किसम्मत से सीट बेल्ट भी बांध रखा हो। इन लोगों की जान किसे बची इसका अनुमान लगाना अभी मुश्किल है। मोहम्मद जुबैर भी इस विमान हादसे से जिन्दा बच

PM Modi Bangal-Odisha Visit: पीएम मोदी ने बंगाल को 1000 करोड़ और ओडिशा को 500 करोड़ रुपये देने का किया एलान

Image
देश भर में लॉकडाउन के बिच 83 दिन बाद, ममता बनर्जी के आग्रह पर दिल्ली से बहार पश्चिम बंगाल का दौरा करने निकले। प्रोटोकॉल के अनुशार ममता बनर्जी ने बंगाल पहुंचने पर उनका अगुवाई किया। बंगाल में तूफान प्रभावित इलाकों के दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्र तथा राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक किया। प्रधानमंत्री ने बैठक के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल को तत्काल वित्तीय शहयातदेने के लिए 1000 करोड़ का ऐलान किया साथ ही उन्होंने ये भी घोषणा की कि एक केंद्रीय टीम क्षति का आकलन करने के लिए राज्य का दौरा करेगी उकसे बाद आगे कि सहायता प्रदान कि जाएगी। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ अपना संवेदना व्यक्त करते हुवे कहा कि इस आपदा के समय जिन परिवारों ने अपना परिजन खो देनेवाले परिवारों के साथ गहरा शोक व्यक्त किया। इस आपदा में अपने परिजन को खो देनेवाले परिवार को २ लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को ५०-५० हजार रूपये देने का घोसना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में। Cyclone Amphan से तटीय क्षेत्रों में हुवे नुकशान का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्

ग्लैमरस दिशा पाटनी ने समुन्दर किनारे दी हॉट पोज़

Image
दिशा पाटनी उन कलाकारों में से है जो सोशल मीडिया पे काफी एक्टिव रहते है। दिशा पाटनी हमेशा से अपने फैशन सेंस और बोल्ड तथा ग्लमौरूस लुक को लेकर सुर्खियों में रहती है। इसके अलावा दिशा पाटनी अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती है।  दिशा पाटनी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पे समुन्द्र किनारे कि एक तस्वीर पोस्ट कि है। दिशा का यह तस्वीर बोल्ड तथा ग्लमौरस है, इस तस्वीर में दिशा फ्लावर प्रिंट कि मोनोकोनी पहनी हुई है और खुले बाल के साथ शेड्स इनकी ग्लमौरूस लुक को कम्पलीट कर रहा है।  दिशा के फंस को उनका यह तस्वीर खूब लुभा रही है। दिशा कि इस ग्लैमरस तस्वीर पर अबतक 15 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।  फोटोज: दिशा पाटनी इंस्टाग्राम 

लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का प्लेन क्रैश हुआ, क्रू समेत 98 लोग थे सवार

Image
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का प्लेन जो लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरी थी, कराची एयरपोर्ट से पहले तकनिकी खराबी की वजह से  क्रैश हुआ। विमान शहरी इलाके में गिरा, जिसकी वजह से आसपास के कई माकन में आग लग गई शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का प्लेन ऐ ३२० हादसा का शिकार हो गया ? यह विमान लाहौर से कराची आ रही थी जो कराची एयरपोर्ट के पाश तकनिकी खराबी की वजह से क्रैश हो गय।विमान रिहायसी इलाके में गिरा जिसकी वजह सो वहां कई सारे मकानों में आग लग गई। बताया जा रहा है इस विमान में 98 लोगो सवार थे। 9 यात्री बिज़नेस क्लास में। 85 यात्री इकॉनमी क्लास में सवार थे बाकि क्रू मेंबर्स थे।  पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था। विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमे धुंआ का गुब्बारा उड़ते हुवे देखा जा सकता है। एम्बुलेंस तथा अधिकारी घटना अस्थल पर पहुंच गए है। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने विमान हादसा का दुःख जताते हुवे कहा है कि विमान हादसा से दुखी हूँ। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थन और संवेदनाए।उन्होंने ये भी कहा ह

आलिया सिद्दीकी से दुबारा हो गई हूँ अंजना किशोर पांडे : नवजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस

Image
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने १३ तारीख को व्हाट्सअप और ईमेल के जरिये नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक और मेंटनेंस का नोटिस भेजवाया। अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। अपने अदाकारी के बल पे बॉलीवुड में अपना अलग पहचान बनाने वाले नावजुद्दीन सिद्दीकी यूँ तो हमेसा सुर्ख़ियों में रहते है मगर इस बार उनसे जुड़े एक चौंकाने वाला खबर सामने आया है दरअसल उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन को क़ानूनी नोटिस भेजा है जिसमे तलाक और मेंटनेंस की मांग की है। आजतक के रिपोर्ट के अनुसार आलिआ सिद्दीकी ने बताया की उनके चरित्र पे उठाए जने वाले सवाल का हद पर हो गई है। ऐसे में उन्हें लगता है की कुछ सवालों का जवाब देने जरुरी है। आलिया सिद्दीकी ने बताया की नवजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की तरफ से उन्हें कई सरे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि नवजुद्दीन द्वारा मारपीट किये जाने के सवाल पे उन्होंने साफ साफ इंकार कर दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह दूसरी शादी।आलिआ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का शादी २००९ में हुई थी, इस शादी से दोने को एक बेटा यानी सिद्दीकी और एक बेटी शोरा सिद्दीकी है। आ

भारत की बड़ी कूटनीति जीत, अमेरिका ने इब्राहिम जुबैर को भारत को सौंपा

Image
इब्राहिम जुबैर मुख्य रूप से हैदराबाद का रहने वाला था।  उसने वही से अपनी पढाई की और अमेरिका चला गया वह उसने अमेरिकी लड़की से शादी कर वही का नागरिकता भी हासिल कर लिया। अमेरिका ने जुबैर को भारत के हवाले कर दिया है , जिसे विशेष विमान से १९ मई को भारत लाया गया। हलाकि यह बात मीडिआ में आज २१ मई को आई।फिलहाल जुबैर को अमृतसर के एक क्वारेंटाइन सेन्टर में रखा गया है, जहां उसकी पूछताछ चल रही है अमेरिकी कोर्ट द्वारा लगाए गए इल्ज़ामो पे। अमेरिकी कोर्ट ने इब्राहिम जुबैर पे आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। आरोप  है की इब्राहिम जुबैर अल कायदा का फाइनेंस का कार्य देखता था।  अमेरिकी कोर्ट ने जुबैर को देषी ठहराते हुवे सजा सुनाए थे। सजा काटने के बाद जुबैर को हिंदुस्तान के हवाले कर दिया गया। आतंक की राह अपने से पहले इब्राहिम जुबैर हैदराबाद में ही शुरुआती पढाई किया। साल 2001 से 2005 तक इलिनॉयस अर्बन-शैंपेन  में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद वह ओहायो चला गया। साल 2006 में उसने एक अमेरिकी लड़की से शादी कर वहाँ की नागरिकता भी हासिल कर ली।  बाद में वह आतंकी संगठन अल - कायदा ज्वाइन

चक्रवाती तूफान अम्फान ने मचाई भरी तबाही, ७२ लोगों की मौत

Image
चक्रवाती तूफान ने ली ७२ लोगों की जान मुखयमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है किचक्रवाती तूफान कि वजह से पश्चिम बंगाल में अब तक ७२ लोगों कि मौत हो चुकी है। ममता बनर्जी ने कहा मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखि थी। मैं प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और राज्य स्तिथि का जायजा लेने का अनुरोध करती हूँ।  चक्रवाती तूफान अम्फान कि वजह से कोलकत्ता एयरपोर्ट पर भरा पानी, २ हैंगर भी हुए क्षतिग्रस्त  गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाया है, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के साथ तेज बारिश कि वजह से  ऐरपोट के कुछ हिस्से में पानी भरा हुआ है। अफसरों के अनुसार २ हैंगर भी क्षतिग्रस्त हुआ है जो कि इस्तेमाल में नहीं थ। वही इस तूफान कि वजह से पश्चिम बंगाल में अब तक ७२ लोगों की मौत हो चुकी है।  पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट से टकराने के बाद तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। चक्रवाती अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही हुई है। दोनों ही राज्यों में चक्रवाती तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ भा

राम मंदिर निर्माण से पहले समतलीकरण के दौरान परिसर में मिले कई पुरातत्विकक मूर्तियां

Image
अयोध्या में राममंदिर निर्माण हेतु ६७ एकड़ जमीन समतल करने का कार्य  सुरु हो गया है। इस दौरान यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश और  खंबो के अवशेष मिले हैं। इस पे हिन्दू महासभा के वकील ने कहा है की हम पे आरोप लगाया गया था की वहां कोई मंदिर का अवशेष नहीं है और हमे हिन्दू तालिबान तक कहा गया, यह जवाब है उन सब आरोपों का। राम जन्मभूमि परिसर में मिल रही है प्राचीन खम्बे, मूर्तियां और शिवलिंग  श्रीराम जन्मभूमि परिसर को समतल करने के दौरान जहां - जहां  खुदाई की गई है,वहां और उसके आसपास काफी तादाद में प्राचीन खम्बे, मूर्तियां और शिवलिं मिली है। अब तक ब्लैक टच स्टोन के सात खंबे, पांच फुट के  शिवलिंग, छह रेडसैंड स्टोन के खंबे और मेहराब के पत्थर मिले हैं। आजतक के रिपोर्ट के अनुसार हिन्दू महासभा के वकील श्री विष्णु जैन ने कहा , ' हमने सुप्रीमकोर्ट को बताया था की राम जन्मभूमि परिसर में मंदिरों के अवशेष है। एक शिवलिंग एएसआई को पहले भी मिला था, जब पहले खुदाई का आदेश हुआ था. वहां पर भव्य मंदिर था, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने हमें वही जगह दी है। श्री विष्णु जैन ने कहा की एएसआई क

कॉन्ग्रेस नेता पंकज पूनिया विवादित ट्वीट करने पर हुए गिरफ्तार

Image
 कोंग्रस नेता पंकज पुनिया आपत्तिजनक ट्वीट करने पर गिरफ्तार                        हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहात करने तथा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिपण्णी करने के पर कांग्रेस के नेता पंकज पुनिया की गिरफ़्तारी हुई है। हरियाणा के करनाल में पंकज पुनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ गई थी, आरोप ये था की पंकज पुनिया ने जानबूझ कर हिन्दू समाज की भावना को अपमानित किया है।  लगातार विवादित ट्वीट्स को लेकर विवादों में घिरे पंकज पुनिया के खिलाफ धारा 153-A, 295-A, 505 (2) और आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।  प्रियंका वाड्रा  द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को १००० बस, मजदूरों को घर पहुंचने की पेशकश से जुडी हुई ह। इस मुद्दे पर पंकज पुनिया ने एक एक ट्वीट किया था। वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने इस ट्वीट के भाषा को अमर्यादित और हिन्दुओं के भावना को जान बुझ कर ठेश पहुंचने वाला बताते हुवे उन्होंने पंकज पुनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पंकज पुनिया की गिरफ़्तारी की मांग की। 

IRCTC ने जारी किया 200 ट्रेनों की सूची, 21 मई से होगी बुकिंग

Image
देश की जीवन रेखा कही जाने वाली भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन बाद धीरे धीरे ही सही फिर से पटरी पे दौना सुरु कर दिया है। स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद रेलवे मंत्रालय ने २०० ट्रैन १ जून से चलाने का फैसला लिया है, यात्री २१ मई से ट्रेनों की बुकिंग करा सकते है।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया की रेलवे द्वारा १ जून से २०० नॉन एसी ट्रेनों को चलाई जाएगी, हालाँकि इन ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगा। अभी यह तय नहीं हुआ है की यात्रियों को खाना दिया जायेगा या नहीं। ट्रेनों के चलने से लोगों को काफी रहत मिलेगी, जून में और अधिकट्रेन सुरु पर विचार किया जा रहा है चौथे चरण के लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ेगा यही वजह है की रेलवे भी यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने की प्रयास कर रही है। इन ट्रेनों में भी हल ही में सुरु किये गए ट्रैन में टिकट और प्रतीक्षा सूचि के लये तय किये गए नियम लागू होंगे। किराया क्या होगा, कौन लोग बैठ सकते है ? नेशनल ट्रांसपोर्ट का कहना है की इन ट्रेनों में कोई भी जा सकता है यदि किसी कारन व

रोहिंगिया मुसलमानों ने अवैध रूप से 5.2 एकड़ जमीन पर किया कब्जा।

Image
आप नेता अमानतुल्लाह खान के मदद से दिल्ली में रोहिंगिया मुसलमानो का 5.2 एकड़ जमीन पे अवैध कब्ज़ा  हिंदुस्तान में जहाँ  हर बात की विरोध होता है वही रोहिंगिया मुसलमानो पे कोई बोलना भी नहीं चाहता, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की देश की राजधानी दिल्ली भी इनसे अछूता नहीं रहा। दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के नाक के निचे मदनपुर खादर के सामने रोहिंगिया मुसलमानो ने 5.2 एकड़ जमीन पे अवैध रूप से कब्ज़ा जमा लिया है, यह जमीन उत्तरप्रदेश के सिचाई विभाग की है जिसकी कीमत अरबो में है। हैरानी की बात यह है की इन्हे सारी सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध कराइ जा रही है। लॉकडाउन के समय जहा पूरे दिल्ली से मज़दूरों को भगाया गया वही इन रोहिंगिया मुसलमानो को आपन नेता अमानतुल्लाह खान की तरफ से भरपूर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराइ गई। इस जगह चोरी की बिजली तथा पिने के पानी के लिए अवैध बोरिंग भी कराया गया है। रोहिंगियां मुसलमानो को अमानतुल्लाह तथा अस्थानिये पुलिस प्रशासन की संगरक्षण  लोगों का कहना है की रोहिंगिया मुस्लमान भारी  पैमाने पे चरस, गांजा तथा अन्य मादक पदार्थों का धंधा करते है जिसक